SEO क्या हैं और इसका उपयोग क्या है | SEO Tactics in Hindi
SEO क्या हैं, मीन्स Standard ये हमरे लिए कैसे उपयोगी हैं और इसकी नयी नयी रडनीतिया क्या हैं? (Search Engine Optimization) इसका फुल फार्म हैं। SEO की ताकत जो जाने और समजे (Know the power of SEO)। SEO kaise kare, SEO kaise kam karta hai, Search Engine Optimization kaise kare, SEO से पैसे कैसे कमाएं। SEO Friendly Article Kaise Likhen, YouTube का SEO का कैसे करे, Video का SEO कैसे करे। Website का SEO कैसे करें, Blog का SEO कैसे करे, SEO का Full Form, SEO Kya hai Hindi।
यह जो भी जानकारी हम साझा करने जा रहे हैं वो सब हमने आप सभी के अनुभवों से सीखी हैं। और अगर आप SEO kya hai in Hindi में सीखना चाहते हैं तो, Social Graphic ने अत्यंत प्रत्नया करने ये जानकारी जुटाई है जो आप इस article में सिखने वाले हो।
Social Graphic एक क्रिएटिव डिज़ाइन and डेवलपमेंट and advertisement एजेंसी हैं। जो की पिछले कई वष्रो से आप सभी की सहयता कर रही हैं। यहाँ आप हर प्रकार के marketing तोर तरीके सिख सकते हैं या भी कहा ज|य की बहोत ही आसानी से एक website या blog को promote करना शिख सकते हैं। अथवा हमारी सर्विस को buy कर सकते हैं।
SEO क्या हैं इसे कैसे करे {SEO Tactics in Hindi }
SEO क्या है जानने से पहले आप को ये जानना जरुरी हैं की SEO और Digital Marketing एक ही होते हैं। या ये दोनों चीज़े अलग अलग होते हैं या फिर SEO Digital marketing का एक पार्ट हैं।
दरसल में अगर आप को बताय जाय की डिजिटल मार्केटिंग एक फुल बिज़नेस प्रमोशन का सेटअप है। इसके अंतर्गत मार्केटिंग की सारी चीज़े समाहित हैं। इसी के अंतर्गत SEO आता हैं। जो अब आप मैं आशा करता हूँ की आप को SEO क्या होता हैं, ये बात अच्छे से समज आ गयी होगी।
SEO का Standard क्या हैं.
SEO Search Engine Optimization) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
SEO क्या है (What is SEO – Search Engine Optimization)?
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक प्रकार का matchine लर्निंग टूल है जिसकी मदद से यूजर अपनी queries को सर्च इंजन पर सर्च करता हैं और एक उचित उत्तर प्राप्त करता हैं. अब आप सोचेंगे की इसमें SEO का क्या रोल रहा. तो आप को मैं बताना चाहूंगा की जब कोई भी यूजर किसी भी सर्च इंजन पर अपनी क्वेरी सर्च करता हैं तो उस इंजन के algorithm backend में एक मिनी सेकुंड में बहोत से रेलेवेंट डाटा को फ़िल्टर करता है और आप के सामने उनमें से टॉप क्वालिटी content वाली website या blog के 10 URL प्रेजेंट करता हैं आप के किये गए question के अनुसार जो की SEO की हेल्प से किया जाता हैं।
सर्च इंजन कैसे काम करता हैं (Overview Of Search Engine Optimization)
वैसे सभी सर्च इंजन की अपनी एक algorithm होती हैं जिसके हिसाब से वे ऑप्टिमाइजेशन करते हैं एक बेसिक आईडिया नीचे दिया जा रहा हैं, आपको बता दें कि SEO तीन part में काम करता हैं –
क्राव्लिंग
क्राव्लिंग यह सबसे पहली स्टेप्स हैं जो वेब पेज की इंडेक्सिंग के लिए की जाती हैं इसमें web spider हाइपरटेक्स्ट पेजेज़ पर विजिट करता हैं और पेजज़ की इंडेक्सिंग करता हैं।
इंडेक्सिंग
क्राव्लिंग के दौरान जो भी वेब पेजेज इंडेक्स किये जाते हैं उनके डेटा को कलेक्ट करना, पार्स करना और स्टोर करना इंडेक्सिंग के अंतर्गत आता हैं जिससे समान डेटा एक साथ रखा जाता हैं जिसे इंडेक्सिंग कहते हैं|सर्च इंजिन में जो रिजल्ट प्राप्त होता हैं वह वेब पेजेज इन्ही इंडेक्स पेजज़ से चुने जाते हैं।
मैचिंग
इंडेक्सिंग के बाद मैचिंग की प्रक्रिया शुरू होती हैं |जब यूजर सर्च इंजिन में क्वेरी डालता हैं तब मैचिंग की प्रकिया शुरू होती हैं जिसमे SEO टूल इंडेक्स पेजेज के पास जाकर क्वेरी के कीवर्ड के हिसाब से डेटा मैच करके वेब पेजज़ की एक लिस्ट देता हैं जिसका चुनाव वह वेब पेजज़ में लिखे मेटा डिस्क्रिप्शन से करता हैं। इस पूरी प्रक्रिया को मैचिंग कहते हैं।
यह SEO का एक स्माल इंट्रोडक्शन था जिसमे आप समझ सकते हैं इ एक SEO किस तरह से यूजर की क्वेरी के साथ डील करता हैं लेकिन यह पूरी प्रक्रिया रोबोटिक होती हैं। जिसके लिए कुछ अल्गोरिथम यूज की जाती हैं और कोई भी सर्च इंजिन अपनी अल्गोरिथम बदलता रहता हैं।
अभी तक हमने यह बताया की एक यूजर की क्वेरी पर सर्च इंजिन किस तरह डील करता हैं। लेकिन अगर आप एक ब्लॉगर हैं और अपनी साईट को टॉप तेम में देखना चाहते हैं तब आपको कुछ स्ट्रेटेजी फॉलो करनी होगी।
SEO कितने प्रकार का होता हैं (Type of SEO)
SEO कितने प्याकर का होता है ये बात बहोत से लोगों ने बताई है कइयों ने 4 प्रकार तो कइयों ने 3 बताये है पर आमतौर पर SEO 2 प्रकार का होता है On – Site SEO , Of-Site SEO. अगर देखा जय तो ये दो ह प्रकार ही बहोत उपयोगी प्रकार होते हैं SEO के।
On – Site SEO –
हम जिस विषय से संबंधित अपनी साइट को तैयार करते हैं। उसके कुछ कीवर्ड रिसर्च करने के बाद उसी तरह का कॉन्टेंट लिखकर अपनी वेबसाइट पर डालते हैं। वेबसाइट पर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के अनुसार हमें कुछ सेटिंग भी करनी होती है ताकि हम कांटेक्ट को सेट करके गूगल में रैंक कराने के लिए तैयार कर सकें। ऑन पेज सेट करने के बाद ही किसी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने में मदद मिलती है।
Off Page SEO –
अपनी वेबसाइट के लिंक को गूगल पर प्रमोट करने के लिए बैक एंड पर कुछ काम किए जाते हैं। जो off Page SEO में आते हैं। Off Page SEO किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है और ऑफ पेज करने के बहुत सारे तरीके भी होते हैं।
Off Page SEO एक्टिविटीज
इसके अलावा ऑफ पेज SEO में कुछ और एक्टिविटीज भी आती हैं जैसे कि :-
गेस्ट पोस्टिंग :- गेस्ट पोस्टिंग का सीधा और सरल शब्दों में अर्थ यह है कि दूसरे किसी अच्छे ब्लॉगर यार वेबसाइट पर जाकर जो आपके विषय से संबंधित वेबसाइट चलाता हो। उस पर एक अच्छा सा कंटेंट लिखकर पोस्ट करना जिसमें आप अपने वेबसाइट की इंटरलिंकिंग कर सकते हैं उसे गेस्ट पोस्टिंग कहा जाता है। उससे आपकी वेबसाइट को बहुत ही पावरफुल बैकलिंक मिलता है। जो आपकी वेबसाइट के लिए लॉन्ग टर्म और क्वालिटी बैकलिंक के रूप में भी जाना जाता है।
फॉर्म पोस्टिंग :- गूगल पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर आप अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए फॉर्म पोस्टिंग कर सकते हैं। ऐसी साइट आपके साइट के लिंक को गूगल में क्रॉल करते हैं और जल्दी टॉप रैंकिंग में पहुंचाते हैं।
ब्लॉग कमेंटिंग :- गूगल पर ऐसी भी बहुत सारी साइड है जहां पर आप अपनी वेबसाइट के लिंक को कमेंट करके एक अच्छा बैकलिंक बना सकते है। जो आपके वेबसाइट पर ऑफ पेज का काम करते हैं।
अन्य एक्टिविटीज :- इसके अलावा कुछ और भी एक्टिविटीज होती हैं जो ऑफ पेज सबमिशन में आती हैं। जैसे कि- ब्लॉग डायरेक्टरी सबमिशन, सर्च इंजन सबमिशन, क्लासिफाइड सबमिशन साइट, वीडियो शेयरिंग साइट, फोटो शेयरिंग साइट, क्वेश्चन आंसरिंग साइट।